Sad Shayari
″ SAD SHAYARI ″
अगर मोहब्ब्त किसी से बेहिसाब हो जाए,
तो समझ जाना वो किस्मत में नहीं…
ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल,
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं…
जला हुआ जंगल छुप कर रोता रहा,
लकड़ी उसी की थी उस माचिस की तीली में।
ऐ बेवफा, अगर इतना ही गुरुर था तो इश्क का मुकाबला करती ,
जिसकी ओकात ही बिस्तर तक है , तू उस हुस्न पर इतराती है …
जिसकी वजह से मेंने छोड़ी अपनी साँस,
आज वो ही आके पूछती हे किसकी हे ये लाश…
जिंदगी भी लकी ड्रॉ के कूपन
कार्ड की तरह हो गई है..
हर बार “बेटर लक नेक्स्ट टाइम”
बताती है..
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास , उससे कभी बात भी होगी
ये प्यार है ही इतना प्यारा ,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी ..
सख्त हाथों से भी छुट जाती है कभी उंगलिया,
रिश्ते जोर से नहीं अहसासों से थामे जाते है ..
यकीन अपनी चाहत का इतना है मुझे
मेरी आँखों मे देखोगें और लौट आओगे
मेरी यादोँ के समंदर में जो दुब गए तुम
कही जाना भी चाहोगे तो नही जा पाओगे ..
रूठी हुई किस्मत मेरी भी मेहरबान हो गई,
तेरी ही वजह से मेरी भी एक पहचान हो गई ..
ALSO READ :- Shayari On Life | Zindagi Status | Hindi Shayari