Love Shayari In Hindi
♥ Love Shayari ♥
दिल चाहता है कि बहोत करीब से देखे तुम्हे .
पर नादान आंखे तेरे करीब आते ही बंद हो जाती है…
तेरी बातों का मेरे पास , कोई जवाब नहीं है..
मौहब्बत है तुमसे..
इतना ही जानो, कि मेरी मौहब्बत
का कोई हिसाब नहीं है,,
होठों पे वही ख़्वाहिशें,
होठों पे वही ख़्वाहिशें, आँखों में हसीन
अफ़साने हैं..
तू अब भी एक मदहोश गज़ल, हम अब भी
तेरे दीवाने हैं…
गहरे रंग से इश्क़ लाज़मी है ज़नाब ,
चाहे वो काला काज़ल हो या कड़क चाय…
न जिद है..
“न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।”
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।
कैसे समेट लूँ अल्फाज़ो में तेरे इश्क़ को ,
तेरी ये मोहब्बत नि:शब्द कर जाती है मुझे..
इंतज़ार से भरी इन आंखों में कुछ ख्यालात चाहते हैं,
मेरी नज़्म को पढ़ने वाले तुझसे बस एक मुलाक़ात चाहते हैं ..
ख्वाब तुम्हारा ही रहेगा हमेशा ,
मुझे भरोशा है अपनी आंखों पर !
गर्दिश भी, लाचारी भी
और उस पर खुद्दारी भी,
कैसे कर लेते हो यार ?
इश्क़ भी, दुनियादारी भी..
कुछ ज्यादा नही था फ़र्क़ बस तेरी औऱ मेरी नज़र का था,
वरना जब मैं तुझसे मिली थी मैं भी तेरी उम्र की थी…
समझदारी तो मुझमें कभी आएगी नही ,
जो बाट सको मेरी नादानियां तो साथ चलो ..
सुफियाना सा है इश्क मेरा,
शायरी है रूह ऐ खुराक मेरी,
आखिरी सांस तलक,
जिक्र ऐ यार तेरा करता रहूँगा…